(UPSSSC) ने कंबाइन्ड लोअर सबोर्डिनेट सर्विस के लिए ऐप्लिकेशन अब्जेक्शन लिस्ट को जारी किया है। जिन कैंडिडेट्स के फोटो और साइन ठीक से अपलोड नहीं हुए थे, अब वह दोबारा आधिकारिक वेबसाइट .gov.in पर जाकर फोटो और साइन को अपलोड कर सकते हैं। इसकी आखिरी डेट 3 सितंबर 2019 है। कैंडिडेट्स अपने रोल नंबर और नाम से इस ऐप्लिकेशन अब्जेक्शन लिस्ट को चेक कर सकते हैं। वहीं, यदि उम्मीदवार इस बार भी सही फोटो और साइन अपलोड नहीं करते हैं तो उनका ऐप्लिकेशन फॉर्म निरस्त कर दिया जाएगा। बताते चलें कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ चयन सेवा आयोग ने कंबाइन्ड लोअर सबोर्डिनेट सर्विस 2019 के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 14 और 15 सितंबर को किया जाएगा। कैंडिडेट्स ऐडमिट कार्ड को परीक्षा से एक सप्ताह पहले डाउनलोड कर सकेंगे। यूपीएसएसएसी इस साल इस परीक्षा के जरिए कुल 672 पदों पर भर्ती करने वाला है। परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 30 जनवरी से शुरू होकर 19 फरवरी तक चले थे।
from Naukri: Sarkari Naukri, सरकारी नौकरी, Sarkari Jobs, बैंक नौकरी, Bank Jobs, बैंक जॉब्स, Job Vacancies, Government Jobs, Job Opportunities https://ift.tt/2MHXO0S
No comments:
Post a Comment