रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन () ने 10वीं और 12वीं पास कैंडिडेट्स के लिए जॉब वेकन्सी संबंधित नोटिफिकेशन जारी किया है। ये भर्तियां प्रशासन और संबद्ध विभाग (administration and allied cadre) में होगी। इसके लिए 224 वेकन्सी निकाली गई हैं। इच्छुक आवेदक इसके लिए 21 सिंतबर 2019 से ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे। ऐप्लिकेशन फीसऐप्लिकेशन फीस: 100 रुपये फीस पेमेंट का तरीका: क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड/ नेट बैंकिंग महिलाओं को इसके लिए कोई फीस नहीं देनी होगी। अहम तारीखेंऑनलाइन अप्लाई करने की शुरुआती डेट: 21-09-2019 अप्लाई करने की आखिरी तारीख: 15-10-2019 टेस्ट संबंधित तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी। उम्र सीमाऐज लिमिट: 18 – 27 साल वेकन्सी डीटेल पोस्ट: Stenographer Grade-II, क्वॉलिफिकेशन- 12वीं पास, कुल रिक्त पद- 13 पोस्ट: Administrative Assistant ‘A’, क्वॉलिफिकेशन- 12वीं पास, कुल रिक्त पद- 58 पोस्ट: Store Assistant ‘A’, क्वॉलिफिकेशन- 12वीं पास, कुल रिक्त पद- 32 पोस्ट: Security Assistant ‘A’, क्वॉलिफिकेशन- 12वीं पास, कुल रिक्त पद- 40 पोस्ट: Clerk (Canteen Manager Grade-III), क्वॉलिफिकेशन- 10वीं व 12वीं पास, कुल रिक्त पद- 03 पोस्ट: Asstt Halwai-cum Cook, क्वॉलिफिकेशन- 10वीं व 12वीं पास, कुल रिक्त पद- 28 पोस्ट: Vehicle Operator ‘A’, कुल रिक्त पद- 23 पोस्ट: Fire Engine Driver ‘A’, कुल रिक्त पद- 06 पोस्ट: Fireman, क्वॉलिफिकेशन- 10वीं व 12वीं पास, कुल रिक्त पद- 13 डीआरडीओ की ऑफिशल वेबसाइट पर फिलहाल इसके संबंध में नोटिस जारी नहीं किया गया है। हालांकि, यह जानकारी दी गई है कि कुछ ही दिनों में नोटिस को पब्लिश किया जाएगा।
from Naukri: Sarkari Naukri, सरकारी नौकरी, Sarkari Jobs, बैंक नौकरी, Bank Jobs, बैंक जॉब्स, Job Vacancies, Government Jobs, Job Opportunities https://ift.tt/2LvxDbY
No comments:
Post a Comment