BPSC यानी बिहार पब्लिक सर्विस कमिशन ने मकैनिकल और सिविल डिपार्टमेंट में असिस्टेंट इंजिनियर के पदों के लिए वेकन्सी निकाली हैं, जिनके लिए रजिस्ट्रेशन प्रकिया सोमवार यानी 16 सितंबर से शुरू हो गई है। जो भी अभ्यर्थी इंजिनियरिंग में अपना करियर बनाने के इच्छुक हैं वे आधिकारिक वेबसाइट http://bpsc.bih.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। ध्यान रहे कि रजिस्ट्रेशन 26 सितंबर, 2019 से पहले करना है। हालांकि इन वेकन्सी के लिए सिर्फ वही छात्र अप्लाई कर सकते हैं, जिनके पास एआईसीटीई स्वीकृत विश्वविद्यालय से इंजिनियरिंग में डिग्री हासिल की हो। इन पदों के लिए अप्लाई करने से संबंधित अन्य जरूरी जानकारी यहां साझा की जा रही है: 1- कुल पदों की संख्या: 28, इनमें से सिविल इंजिनियर के 10 पदों पर भर्ती की जानी है, तो वहीं मेकेनिकल इंजिनियर के 18 पदों पर भर्ती की जाएंगी। 2- आवेदन 16 सितंबर से शुरू होकर 26 सितंबर तक चलेंगे। 3- आवेदन करने वाले छात्रों की उम्र इस प्रकार होनी चाहिए- 4- जनरल कैटिगरी में, पुरुषों के लिए न्यूनतम उम्र 21 साल जबकि अधिकतम उम्र 37 साल होनी चाहिए, वहीं फीमेल कैंडिडेट्स के लिए उम्र 40 साल होनी चाहिए। 5- वहीं रिजर्व कैटिगरी के लिए न्यूनतम उम्र की सीमा 21 साल है और अधिकतम उम्र 40 साल है। 40 साल की सीमा रिजर्व कैटिगरी के पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए है। सिलेबस की पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: बता दें कि इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के बाद अभ्यर्थियों को आवेदन फॉर्म की एक हार्ड कॉपी भी बीपीएससी कार्यालय को भेजनी होगी। ऐप्लिकेशन फॉर्म की आखिरी तारीख 21 अक्टूबर है। इस परीक्षा में अभ्यर्थियों को चयन एक लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। इसमें अभ्यर्थियों को टोटल 6 पेपर देने होंगे। इनमें से 4 जरूरी पेपर हैं तो वहीं दो ऑप्शनल हैं।
from Naukri: Sarkari Naukri, सरकारी नौकरी, Sarkari Jobs, बैंक नौकरी, Bank Jobs, बैंक जॉब्स, Job Vacancies, Government Jobs, Job Opportunities https://ift.tt/2LRJNLb
No comments:
Post a Comment