SBI SO Salary 2019: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। बता दें कि आज से एसबीआई में एसओ के रेगुलर और कॉन्ट्रैक्ट दोनो पदों के लिए आवेदन किया जा सकता है। इन पदों के लिए आप एसबीआई की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है या फिर नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी अप्लाई किया जा सकता है। कॉन्ट्रेक्ट आधार पर निकाले गए पदों के लिए आवेदन आवेदन 6 सितंबर से 22 सितंबर 2019 तक किया जा सकता है। वहीं रेगलुर आधार पर निकाले गए पदों के लिए आवेदन 6 सितंबर से 25 सितंबर तक किया जा सकता है। कॉन्ट्रैक्ट आधार पर केवल चार पदों को भरा जाएगा वहीं रेगुलर आधार पर करीब 35 रिक्त पदों को भरा जाएगा। इन पदों के लिए आवेदन की ऑनलाइन लिंक अलग-अलग है। रेगुलर आधार पर निकाले गए पदों पर आयोजित होने वाली परीक्षा की संभावित तारीख 20 अक्टूबर 2019 है। वहीं इन पदों के लिए 10 अक्टूबर को ऐडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। सैलरी कॉन्ट्रैक्ट आधार पर नियुक्त किए गए कर्मचारियों को एक तय सैलरी दी जाएगी। इसमें चीफ मार्केटिंग ऑफिसर को साल में 42-48 लाख रुपए मिलेंगे। जिसमें 10 फीसदी वेरिएबल पे होगा यानी यह 10 फीसदी परफॉर्मेंस के मुताबिक मिलेंगे। इसके बाद डिप्टी वाइस प्रेसीडेंट को 20-23 लाख सालाना और असिस्टेंट वाइस प्रेसीडेंट को 16-19 लाख रुपए सालाना मिलेंगे। इसके अलावा सीनियर एक्जीक्यूटिव को 12-15 लाख रुपए सालाना मिलेंगे। ज्यादा जानकारी आप ऑफिशल नोटिफिकेशन में देख सकते हैं।
from Naukri: Sarkari Naukri, सरकारी नौकरी, Sarkari Jobs, बैंक नौकरी, Bank Jobs, बैंक जॉब्स, Job Vacancies, Government Jobs, Job Opportunities https://ift.tt/2LwdBwK
No comments:
Post a Comment