Air India Recruitment 2019: एयर इंडिया एक्सप्रेस लिमिटेड (एआईईएल) ने केबिन क्रू के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। इस भर्ती अभियान में सिर्फ महिला केबिन क्रू ही हिस्सा ले सकेंगी। सभी योग्य अभ्यर्थी 9 जुलाई, 2019 को वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। वेकंसी की डीटेल्स नीचे दी गई है... Air India Recruitment 2019: वेकंसी की डीटेल्स कुल पद: 51 पद का नाम: केब्रिन क्रू शैक्षिक योग्यता: कैंडिडेट्स किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से 12वीं पास होने चाहिए। आयु सीमा: 01 जुलाई, 2019 को अधिकतम आयु 27 साल तक होनी चाहिए। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति को 5 साल तक की छूट और अन्य पिछड़ा वर्ग को 3 साल तक की छूट) अनुभव: B737 NG/ MAX Fleet में कम से कम एक साल केब्रिन क्रू के तौर पर काम करने का अनुभव हो। वैवाहिक स्थिति: अविवाहित ऊंचाई/बीएमआई: 157.5 सेंटीमीटर/बीएमआई-18-22 खर्च: कैंडिडेट्स को पूर्व नियुक्ति चिकित्सा जांच का खर्च उठाना पड़ेगा जिसकी कीमत 2,000 रुपये से 3,000 रुपये के बीच होगी। अगर कोई अतिरिक्त जांच हुई तो उसका भी खर्च अभ्यर्थी को ही उठाना पड़ेगा। कैसे करें आवेदन: 01 जुलाई, 2019 को पात्रता की शर्तें पूरा करने वाले सभी कैंडिडेट्स वेबसाइट www.airindiaexpress.in से ऐप्लिकेशन फॉर्म डाउनलोड कर लें। उनको निजी इंटरव्यू के समय अपने असल दस्तावेजों के साथ अपने सभी उपयुक्त दस्तावेजों की छायाप्रतियां लानी होगी। आवेदन फॉर्म पूरी तरह से भरा गया हो। चयन की प्रक्रिया: प्रशिक्षण के दौरान कैंडिडेट्स को हर महीने 10,000 रुपये स्टाइपेंड दिया जाएगा। प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक पूरा होने के बाद कैंडिडेट्स को शुरू में 36,630 रुपये मिलेंगे। उपरोक्त वेतन में 18,630 रुपये निर्धारित वेतन और एक महीने में 60 घंटे की उड़ान के लिए उड़ान भत्ता के तौर पर 18,000 रुपये शामिल है। इंटरव्यू की डीटेल्स तारीख: 9 जुलाई, 2019 समय: सुबह के 9 बजे से दिन के 12 बजे तक स्थान: गेटवे होटल, कालीकट, पी.टी.ऊषा रोड, कालीकट, पिन कोड-673032 डीटेल में जानकारी के लिए
from Naukri: Sarkari Naukri, सरकारी नौकरी, Sarkari Jobs, बैंक नौकरी, Bank Jobs, बैंक जॉब्स, Job Vacancies, Government Jobs, Job Opportunities https://ift.tt/305IGNx
No comments:
Post a Comment